Wednesday, October 17, 2018
How to take screenshot in hindi
मोबाइल मे स्क्रीनशॉट कैसे लें
दोस्तो! आजकल हर आदमी मोबाइल का प्रयोग करता है, जबकि ज्यादातर लोग एन्डरॉईड (Android) मोबाइल चलाते है, जब हम अपने मोबाइल मे ईन्टरनेट (Internet) चलाते है तो कई बार ऐसा होता है कि कोई फोटो ऐसा भी होता है जो डाउनलोड (Download) नही होता है या कोई लेख (Text) होता है जिसे हम अपने मोबाइल मे सेव (Save) करना चाहते है या विडीयो (Video) देखते समय कोई दृश्य (Scene) हमे अच्छा लगता है और हम उसे अपने मोबाइल मे सेव (Save) करना चाहते है तो उसका बेहतर उपाय स्क्रीनशॉट (ScreenShot) है।और आज हम सीखेंगे कि स्क्रीनशॉट कैसे लिया जाता है
- सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने मोबाइल के साइङ (Side) मे बने पॉवर अॉन,अॉफ (Power On,Off) बटन और आवाज कम करने वाले बटन को एक साथ दो,तीन सेकेंङ तक दबाए रखें जिस से आप के मोंबाइल स्क्रीन (Screen) पर जो भी चीज होगी वह आपके मोबाइल फोन के मेमोरी (Memory) मे सेव (Save) हो जायेगी।
- कुछ मोबाइल फोन मे सिर्फ पॉवरअॉन,अॉफ (Power On,Off) बटन दो,तीन सेकेंङ तक दबाए रखने से स्क्रीन शाट (Screenshot) लेने का ऑपशन (Option) आ जाता है आप टेक स्क्रीनशाट (Take Screenshot) या स्क्रीन कैप्चर (Screen Capture) पर क्लिक (Click) करके स्क्रीनशाट (Screenshot) ले सकते है।
- कुछ अन्य मोबाइन फोन मे पॉवरऑन,ऑफ बटन (Power On,Off) के साथ होम (Home) बटन दो,तीन सेकेंङ तक दबाए रखने से स्क्रीनशाट (Screenshot) लिया जाता है
किसी प्रकार की सहायता (Help) के लिए निचे कमेंट बाक्स मे कमेंट (Comment) करैं धन्यवाद।
- इस लेख को उर्दु मे पढने के लिए यहॉ क्लिक करें
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment