Wednesday, January 24, 2018
सड़को का शुद्धीकरण कब
मकर संक्राति की पुर्व संघ्या पर प्रदेश के माo मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सरकारी इमारतो आदि के भगवाकरण किये जाने हेतु एक प्रश्न के जवाब मे कहा कि सरकारी इमारतो का भगवाकरण नही किया जारहा है किंतु पंद्रह सालो से हुऐ कचड़ो का शुद्धीयोग किया जारहा है
चलिए सरकारों का अपने रंग से प्रदेश को रंगने की
परंपरा नई नहीं है। इससे पहले की सपा और बसपा सरकारों ने भी सत्ते मे आने के
पश्चात अपने पसंदीदा रंग से प्रदेश का रंगाकरण किया था और यह अच्छी बात है कि नई
नवेली सरकार स्वच्छता तथा शुद्धीकरण मे विश्वास रखती है, परंतु मात्र इमारतो के
शुद्धीकरण से कब तक काम चलेगा ? क्या मुख्यमंत्री जी को यह
नही लगता कि प्रदेश की सड़को की स्वच्छता भी जरूरी है? तथा ‘‘रास्ते कम
गढढे ज्यादा’’ सड़को की मरम्मत की आवश्यकता है? सरकारी भवनो का शुद्धीयोग
तो होगया, किंतु प्रदेश की सड़को का शुद्धीकरण कब होगा?
गोला
बाजार,गोरखपुर
7753064853
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment